About
परीक्षा से संबंधित जानकारी 1.इस परीक्षा में वही छात्र /छात्राएँ सम्मिलित हो सकते हैं , जिन्होंने कक्षा -7 की परीक्षा न्यूनतम 55% ( अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लिए 5% प्रतिशत तक छूट है ) अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो । 2.छात्र-छात्राएं वर्तमान सत्र में राजकीय / स्थानीय निकाय अथवा अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा - 8 में पढ़ रहे हों । 3. छात्र छात्रों के माता-पिता / अभिभावक की सकल वार्षिक आय 3,50000 रुपए से अधिक न हो । 4. आय प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र (सामान्य जाति के लिए जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है) की आवश्यकता होगी । 5. परीक्षा एक सत्र में दो भागों में आयोजित होगी - प्रथम भाग - सामान्य मानसिक योग्यता परीक्षा जिसमें 90 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे । द्वितीय भाग - शैक्षिक अभिरुचि परीक्षा जिसमें 90 बहुविकल्पीय प्रश्न (35 प्रश्न विज्ञान से , 35 प्रश्न सामाजिक विज्ञान और 20 प्रश्न गणित के होंगे) 6. प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है, ऋणात्मक अंकन नहीं है । प्रथम पेपर (First Paper) सामान्य मानसिक योग्यता परीक्षा (General Mental Ability Test) 1. भाषिक तर्कशक्ति (Verbal Reasoning) A. प्रस्तावना B. श्रृंखला परीक्षण C. विजातीय परीक्षण एवं सजातीय परीक्षण D. सादृश्यता परीक्षण E. सांकेतिक भाषा परीक्षण F. दिशा सम्बन्धी परीक्षण G. मैट्रिक्स या लुप्त संख्या ज्ञात करना H. घन या पासा I. अंक एवं वर्ण क्रम परीक्षण J. वेन आरेख K. गणितीय संक्रियाओं पर आधारित प्रश्न L. व्यवस्थित क्रम परीक्षण M. रक्त संबंध 2. अभाषिक तर्कशक्ति (Non Verbal Reasoning) A. सादृश्यता B. आकृति श्रृंखला C. समान आकृति द्वितीय पेपर (Second Paper) विषयगत योग्यता (Subjective Ability Test) ( SAT) 1. विज्ञान ( कक्षा -6,7,8) 2. हमारा इतिहास और नागरिक जीवन ( कक्षा - 6,7,8) 3. पृथ्वी और हमारा जीवन (भूगोल) ( कक्षा - 6,7,8 ) 4. गणित ( कक्षा-6,7,8)
You can also join this program via the mobile app. Go to the app