top of page

Competitive Exams

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा ( NMMSE )

परीक्षा से संबंधित जानकारी
1.इस परीक्षा में वही छात्र /छात्राएँ सम्मिलित हो सकते हैं , जिन्होंने  कक्षा -7 की परीक्षा न्यूनतम 55% ( अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लिए 5% 
प्रतिशत तक छूट है ) अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो ।
2.छात्र-छात्राएं वर्तमान सत्र में राजकीय / स्थानीय निकाय अथवा अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा - 8 में पढ़ रहे हों ।
3. छात्र छात्रों के माता-पिता / अभिभावक की सकल वार्षिक आय 3,50000 रुपए से अधिक न हो ।
4. आय प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र (सामान्य जाति के लिए जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है) की आवश्यकता होगी ।
5. परीक्षा एक सत्र में दो भागों में आयोजित होगी -
प्रथम भाग - सामान्य मानसिक योग्यता परीक्षा जिसमें 90 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे ।
द्वितीय भाग - शैक्षिक अभिरुचि परीक्षा जिसमें 90 बहुविकल्पीय प्रश्न (35 प्रश्न विज्ञान से , 35 प्रश्न सामाजिक विज्ञान और 20 प्रश्न गणित के होंगे)
6. प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है, ऋणात्मक अंकन नहीं है ।

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा (कक्षा 6)

परीक्षा के विषय में जानकारी -
चयन परीक्षा में तीन तरह के प्रश्न - पत्र होंगे कुल 80 प्रश्न होंगे अर्थात्
1 . मानसिक योग्यता परीक्षा - 40 प्रश्न, समय : 60 मिनट
2 . अंकगणित परीक्षा - 20 प्रश्न, समय :30 मिनट
3 . भाषा परीक्षा - 20 प्रश्न, समय :30 मिनट
कुल 80 प्रश्न, समय : 2 घण्टा
परीक्षा में
भाग 1. मानसिक योग्यता परीक्षा
इसमें केवल अभाषिक रीजनिंग (Non Verbal Reasoning) ही आयेगी ।
मानसिक योग्यता के कुल 40 प्रश्नों को 10 भागों में विभाजित किया गया है । प्रत्येक भाग में 4 प्रश्न होंगे

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा (कक्षा 9)

परीक्षा के विषय में जानकारी -
जवाहर नवोदय परीक्षा -9 की परीक्षा अवधि : 150 मिनट,
परीक्षा के विषय : गणित, सामान्य विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी,
परीक्षा में आने वाले कुल प्रश्न : 100,
गणित के प्रश्नः 35,
सामान्य विज्ञान के प्रश्न : 35,
हिन्दी के प्रश्नः 15,
अंग्रेजी के प्रश्नः 15,

bottom of page