सूचना एवं नियम
-
“स्व प्रेरित शिक्षक समूह” की स्थापना श्रीमती मधुरिमा श्रीवास्तव, पत्नी श्री रुचिन सिन्हा, निवासी लखनऊ ने दिनाँक 13 अप्रैल 2023 को की है l
-
स्व प्रेरित शिक्षक समूह का उद्देश्य संपूर्ण उत्तर प्रदेश के हिंदी मीडियम के सभी कक्षा 4 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को लर्निंग आउटकम के अनुरूप शिक्षित करने एवं उनके समग्र विकास के लिए विषय एवं पाठ अनुरूप आवश्यक कंटेंट जैसे कि विभिन्न विषयों की आनलाइन क्विज, ई-पुस्तकें एवं वीडियो, स्व प्रेरित शिक्षक समूह की वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध कराना है I कार्य के प्रथम चरण में इस वेबसाइट पर कक्षा 4 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए आवश्यक क्विज, पुस्तकें एवं वीडियो उपलब्ध हैं I
-
स्व प्रेरित शिक्षक समूह का यह उद्देश्य भी है कि विद्यार्थी भविष्य में क्या बनना चाहते हैं, उस अनुरूप उनको शैक्षिक सहयोग (कंटेंट, क्विज एवं ऑनलाइन पुस्तकें द्वारा) प्रदान किया जा सके एवं उन विद्यार्थियों की करियर काउंसलिंग भी उस अनुरूप कराई जा सके I
-
स्व प्रेरित शिक्षक समूह के उद्देश्य की पूर्ति के लिए श्री प्रथम सिन्हा पुत्र श्री रूचिन सिन्हा ने वेबसाइट का निर्माण "स्व प्रेरित शिक्षक समूह" के नाम से दिनाँक 15 अप्रैल 2023 को किया है
-
स्व प्रेरित शिक्षक समूह की इस वेबसाइट से जुड़ने वाले सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए इस वेबसाइट पर उपलब्ध सभी कंटेंट, वीडियो, क्विज एवं पुस्तकें ऑनलाइन नि:शुल्क उपलब्ध हैं I
-
स्व प्रेरित शिक्षक समूह कि इस वेबसाइट के निर्माण से संबंधित अथवा रखरखाव का संपूर्ण खर्च श्री रूचिन सिन्हा पुत्र स्वर्गीय श्री एन. के. सिन्हा द्वारा किया जा रहा है I
-
स्व प्रेरित शिक्षक समूह के समय - समय पर होने वाले किसी भी राज्य स्तरीय अयोजन का वित्त प्रबंधन / सहयोग श्री रुचिन सिन्हा पुत्र स्वर्गीय श्री एन. के. सिन्हा द्वारा किया जायेगा l
-
स्व प्रेरित शिक्षक समूह, इस समूह से जुड़े किसी भी शिक्षक से किसी भी तरह के आर्थिक सहयोग की अपेक्षा नहीं रखता है, यदि फिर भी कोई शिक्षक किसी राज्य स्तरीय आयोजन के लिए आर्थिक सहयोग करता है तो यह उस शिक्षक का व्यक्तिगत निर्णय होगा l यदि इस समूह से जुड़ा कोई भी शिक्षक किसी भी समय इस समूह के के प्रचार प्रसार के लिए किसी भी प्रकार का कोई जिला स्तरीय आयोजन करता है तो यह उस शिक्षक का व्यक्तिगत निर्णय होगा और जिला स्तरीय उस आयोजन पर आने वाला सम्पूर्ण खर्च उस शिक्षक का होगा I
-
स्व प्रेरित शिक्षक समूह से जुड़ने वाले सभी शिक्षकों लिए मानक:
a) इस समूह से जुड़ना किसी भी शिक्षक के लिए बाध्यता नहीं है,
b) जो शिक्षक निरंतर नि:स्वार्थ भाव से स्वेच्छा एवं सेवा भाव से विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने के लिए, इस वेबसाइट पर उपल्ब्ध विभिन्न शैक्षिक कंटेंट, क्विज एवं शैक्षिक वीडियो का लाभ विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने के इच्छुक हो, वह शिक्षक ही इस वेबसाइट से जुड़ सकते है,
c) यदि किसी भी शिक्षक को किसी भी समय यह लगता है कि वह अब आगे और अधिक सहयोग प्रदान करने में असमर्थ है, तो वह स्वेच्छा से किसी भी समय स्व प्रेरित शिक्षक समूह की इस वेबसाइट से हट सकता है,
d) यदि, किसी भी समय यह पाया जाता है कि समूह से जुड़ने वाला कोई भी शिक्षक, इस समूह के लिए कोई भ्रामक वक्तव्य कह रहा है, दुष्प्रचार कर रहा है, किसी भी प्रकार का मिथ्या वक्तव्य कह रहा है, समूह से जुड़ने के बाद वह सक्रिय सहयोग प्रदान नहीं कर रहा है या किसी भी प्रकार से इस समूह की गरिमा को क्षति पहुंचा रहा है, ऐसे किसी भी शिक्षक को बिना किसी पूर्व सूचना के इस समूह से हटा दिया जाएगा,
e) इस समूह से जुड़ने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाता है I
-
इस वेबसाइट से संपूर्ण उत्तर प्रदेश के हिंदी मीडियम में पढ़ने वाला कक्षा 4 से कक्षा 12 तक का कोई भी विद्यार्थी इस वेबसाइट पर उपल्ब्ध विभिन्न शैक्षिक कंटेंट, क्विज एवं शैक्षिक वीडियो का लाभ प्राप्त करने के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध एक फॉर्म भरकर स्वयं भी सीधे जुड़ सकता है I
-
इस समूह के संचालन एवं रख रखाव के संबंध में सभी निर्णय श्रीमती मधुरिमा श्रीवास्तव (संस्थापक) एवं रुचिन सिन्हा (वित्त प्रबंधक) द्वारा लिए जाते हैं, एवं भविष्य में इस समूह की वेबसाइट "स्व प्रेरित शिक्षक समूह" के माध्यम से और अधिक उच्च गुणवत्ता एवं उच्च शिक्षा हेतु यथोचित शैक्षिक सामग्री उपल्ब्ध कराने के लिए इस समूह से जुड़ने वाले शिक्षकों / विद्यार्थियों के नि:शुल्क एवं सेवा भाव मानक को स्थिर रखते हुए अन्य नियमों में आवश्यकता अनुसार परिवर्तन किया जा सकता है I
-
इस वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी कंटेंट, क्विज या पुस्तक में किसी भी प्रकार की यदि भूलवश कोई त्रुटि रह गई है तो आप लोगों के सुझाव मेल आईडी: svapraritshikshaksamuh@gmail.com पर आमंत्रित हैं I
By clicking on the "Continue to SignUp", it’s assumed that you read our “SOOCHNA AVAM NIYAM” and agree with such information.